
एक बड़ी खबर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ को लेकर आ रही है और वो ये की शाहरुख़ खान नाम के फिल्म एक्टर को निकाल कर उसकी जगह अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर बना दिया गया है जिओ भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है और इस कंपनी के ब्रांड प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान को साइन किया गया था, शाहरुख़ खान इस कंपनी का प्रमोशन करता था और इसके बदले उसे एक मोटी फीस भी दी जाती थी पर अब सोशल मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ खान को निकालकर बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह अक्षय कुमार को एम्बेसडर बनाया गया है सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स शुरुवाती दौर में है, देखिये Dr. Sarojini Agarwal MLC✔@BjpSarojini
समाचार है कि रिलायंस ने शाहरुख खान को jio सिम के एड से निकाल दिया गया है, और उसकी जगह “अक्षय कुमार” को “सेलेक्ट” किया गया है- –#BoycottKhans25.3KTwitter Ads info and privacy5,636 people are talking about this
समाचार यह है कि रिलायंस जियो ने
शाहरुख खान को अपने एड से निकाल
दिया।
उसके जगह अक्षय कुमार सर को रखा गया है। #boycottkhans #BoycottKaranJoharGang #NepotismBollywood
8Twitter Ads info and privacySee सोनाली सिंह’s other Tweets
Pushpendra Kulshrestha@RealPushpendra
ब्रेकिंग न्यूज:- रिलायंस ने शाहरुख खान को jio सिम के एड से निकाल दिया गया है, और उसकी जगह “अक्षय कुमार” को “सेलेक्ट” किया गया है।15.2KTwitter Ads info and privacy3,313 people are talking about thisबता दें की शाहरुख़ खान अब एक फ्लॉप एक्टर रह गया है, उसकी पिछली कई फिल्मे एकदम फ्लॉप हुई है और देश की जनता ने उसकी फिल्मो को फ्लॉप करवाकर साफ़ कर दिया है की शाहरुख़ खान न अब कोई फिल्म स्टार है और न ही इसकी कोई ब्रांड वैल्यू है दूसरी तरफ अक्षय कुमार की पिछली सभी फिल्मे हिट रही है, अक्षय कुमार सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर है और देश की जनता उनकी फिल्मो को लगातार हिट करवाकर साफ़ कर रही है की वो एक फिल्म स्टार है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी बहुत ज्यादा है