
उत्तर प्रदेश के जौनपुर सरायख्वाजा क्षेत्र के भदेठी गांव में दलित बस्ती को घेरकर मजहबी उन्मादियों ने कई घरों को आग लगाया, दलितों को मारा पीटा, उनके मवेशी भी मार डाले
इस काण्ड को स्थानीय मजहबी उन्मादियों ने ही अंजाम दिया, मजहबी उन्मादियों की संख्या 400 थी और इनका नेतृत्व जावेद सिद्दीकी नाम का उन्मादी कर रहा था और बाद में पता चला की ये समाजवादी पार्टी का नेता है
जावेद सिद्दीकी की तस्वीर आप ऊपर अखिलेश यादव के साथ देख सकते है
मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. योगी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को दलितों का घर फूंकने के मुख्य आरोपी जावेद सिद्दीकी और नूर आलम समेत सभी आरोपपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुऱक्षा कानून (NSA) के तहत कार्ऱवाई करने के आदेश दिए हैं.
Vikas Bhadauria (ABP News)@vikasbha
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का बेहद क़रीबी जावेद सिद्धीकी निकला जौनपुर में दलितों पर बर्बरता का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
3,818Twitter Ads info and privacy2,038 people are talking about thisबता दें की दलितों पर हुए हमले को लेकर बसपा, भीम आर्मी जैसे कथित दलित संगठन एकदम चुप है, वही योगी आदित्यनाथ का प्रशासन दलितों को क़ानूनी न्याय के साथ साथ आर्थिक मदद भी दे रहा है