
कांग्रेस नेता फिर आम आदमी पार्टी की नेता और फिर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने फिर एक बार विवादित टिपण्णी की है, और फिर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपमानजनक बयान दिया है अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी और योगी को नपुंसक बताया है और साथ ही ये भी कहा है की मैं दोनों पर थूकती हूँ अलका लांबा ने कहा की – ऐ मोदी और ऐ योगी तुम दोनों नपुंसक हो और मैं तुम दोनों पर थूकती हूँ, देखिये
Alka Lamba India ✔@LambaAlka
Watch “Alka Lamba ने कहा, Modi-Yogi तुम्हारे मुंह पर थूकती हूं, तुम दोनों नपुंसक हो” on YouTube https://youtu.be/85N-0Y4IjHI YouTube @YouTube
4,414Twitter Ads info and privacy4,387 people are talking about thisये अलका लांबा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का त्वीट है जिसमे वो प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक बातें कह रही है
हम इसका स्क्रीनशॉट भी नीचे डाल रहे है, अगर ये त्वीट अलका लांबा डिलीट कर दे तब भी आप देख सके
अब प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नपुंसक है या नहीं ये बात अलका लांबा कैसे जानती है ये तो वही बता सकती है
पर हम आपको इतना बता सकते है की ये कोई पहला मामला नहीं है जब अलका लांबा ने इस तरह की बयानबाजी की हो, इस से पहले भी वो बीजेपी नेताओं और आरएसएस के लोगो के खिलाफ इसी तरह की बयानबाजी करती आई है, ये काम और ये भाषा अलका लांबा के लिए कोई नया नहीं है