
इस देश के कई कथित पत्रकारों को दलाल की संज्ञा लोगो ने दी है, इन कथित पत्रकारों में राजदीप सरदेसाई का नाम हमेशा से टॉप 10 में रहा है
सरदेसाई ने एक बार फिर साबित कर दिया की लोगो द्वारा दी गयी संज्ञा एकदम ठीक है
दरअसल राजदीप सरदेसाई एक डिबेट कार्यक्रम कर रहा था, इस डिबेट में उसके साथ 2 लोग बैठे थे जिसमे से एक कांग्रेस की नेता थी और एक बीजेपी के प्रवक्ता थे
बातचीत के दौरान कांग्रेस की प्रवक्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘अजय सिंह बिष्ट’ कहा, ये योगी आदित्यनाथ का पुराना नाम है, पर सरदेसाई ने कांग्रेस के प्रवक्ता को बिलकुल नहीं टोका
उसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता का नंबर आया तो उन्होंने भी सोनिया गाँधी को अंतोनिया माइनो कह दिया जो की उनका पुराना नाम है, उसके बाद क्या हुआ ये आप खुद देखिये
Gaurav Bhatia गौरव भाटिया ✔@gauravbh
Congress Sushmita Dev : Ajay Bisht’s Government stands exposed
Rajdeep : Smiling
BJP Gaurav Bhatia : Antonio Maino’s party has government in Maharashtra
Rajdeep : Why do you bring in Antonio Maino?
Why so much hypocrisy …
10.4KTwitter Ads info and privacy5,156 people are talking about thisअजय सिंह बिष्ट सुनकर राजदीप सरदेसाई बिलकुल चुप था, पर जैसे ही बीजेपी के प्रवक्ता ने अंतोनिया माइनो कहना शुरू कर दिया, राजदीप खुद को बिलकुल भी नहीं रोक सका और सबके सामने वो बिलबिलाने लगा
राजदीप सरदेसाई ने मौका मिलते ही सबके सामने सार्वजानिक रूप से बता दिया की वो एक पालतू शख्स है और जैसे ही उसे मौका मिला उसने फ़ौरन बिना देर किये सोनिया गाँधी के तलवे लपक कर चाट लिया