
ऐसे लोग इस देश में पत्रकार बने घूम रहे है, 10 दिनों में ये दूसरा मौका है जब खुद को एक्सपर्ट बताने वाले, खुद को बुद्धिजीवी बताने वाले कथित पत्रकार आशुतोष गुप्ता ने अपनी जाहिलियत का नंगा प्रदर्शन किया
कुछ दिनों तक आम आदमी पार्टी में भी रहे, उस से पहले कांशीराम से थप्पड़ भी खाया और इन दिनों अलग अलग टीवी डिबेट में हर मामले के एक्सपर्ट बनकर बैठते है
अभी कुछ ही दिनों पहले लाइव डिबेट के दौरान आशुतोष भारत-चीन विवाद के एक्सपर्ट बनकर बैठे थे, और पट्रोलिंग पॉइंट को कई बार उन्होंने पेट्रोलियम पॉइंट बताया
अब राजस्थान में हो रही राजनितिक उठा पटक पर भी आशुतोष एक्सपर्ट बनकर एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट में बैठे थे
बड़े कॉन्फिडेंस के साथ आशुतोष ने सचिन पायलट को 1 नहीं बल्कि 3-3 बार सचिन तेंदुलकर बता दिया, देखिये
पट्रोलिंग पॉइंट को पेट्रोलियम पॉइंट और सचिन पायलट को 3-3 बार सचिन तेंदुलकर बताकर सिर्फ 10 दिनों में खुद को हर मामले का एक्सपर्ट बताने वाले आशुतोष ने अपनी जाहिलियत का नंगा प्रदर्शन किया है